राजमहल : छठ पूजा के पावन अवसर पर राजमहल स्थित सूर्यदेव घाट में आतिशबाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एम.टी. राजा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर समिति की ओर से अंगवस्त्र भेंट कर विधायक का सम्मान किया गया।इस दौरान थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू, डॉ. सलखू चंद्र हांसदा, समिति के संरक्षक जयदेव दत्ता, अध्यक्ष संजीव कुमार दे, सचिव देव कुमार दत्ता उर्फ काल्टू दत्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. ओमजय कुमार, जगदंबा सिंह, गौरव, स्मित चौरसिया, राजीव बर्मन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।आतिशबाजी के रंग-बिरंगे नज़ारे से पूरा घाट क्षेत्र आलोकित हो उठा और श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला।




