उधवा : प्रखंड की प्राणपुर दक्षिण पलाशगाछी स्थित कब्रिस्तान के बगल में बड़ा पीर अब्दुल कादिर जिलानी गौस पाक के उर्स के मौके पर आयोजित दो दिवसीय विशाल धार्मिक जलसा सोमवार को संपन्न हो गया। इस जलसे में बिहार, झारखंड सहित विभिन्न राज्यों के विख्यात मौलानाओं ने शिरकत की। जलसे के मुख्य अतिथि और प्रधान वक्ता के रूप में बिहार के जेडीयू के पूर्व सांसद एवं विख्यात वक्ता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी पटना से तशरीफ़ लाए। मौलाना बलियावी ने अपने बयान में प्राणपुर दियारा के अवाम को दो मुख्य बिंदुओं पर केंद्रित करते हुए लगभग डेढ़ घंटे तक श्रोताओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि आदमी मरता है, मिशन नहीं अब तुम्हें एक मिशन बनाकर चलना होगा। व्यक्तिगत लक्ष्यों से ऊपर उठकर सामूहिक उत्थान के लिए काम करना होगा। भले ही एक टाइम का खाना कम खाओ, लेकिन अपने बच्चों को ज़रूर पढ़ाओ। शिक्षा ही वह बुनियाद है जो समाज को दीनी और दुनियावी दोनों तालीम में आगे ले जा सकती है। मौलाना बलियावी ने युवाओं और बुजुर्गों के बीच समन्वय पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने नसीहत दी कि अब बुजुर्ग, युवाओं का साथ दें और इस क्षेत्र को धार्मिक व आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ाने का काम करें। इस सफल जलसे के आयोजन में केशियर मिथुन शेख, सेक्रेटरी तोज़बुल हक, मास्टर अब्दुल्ला, मास्टर फिरोज नूर आलम, हयात अली करीम,मिस्टर शेख, अबुल कासीम, मिसबाउल हक आदि सहित कई स्थानीय लोग सक्रिय रूप से मौजूद रहे।




