उधवा : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन सोमवार शाम संध्याकालीन अर्घ्य के मौके पर उधवा प्रखंड क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे क्षेत्र में छठ मइया के गीतों और भक्तिमय वातावरण का अद्भुत संगम देखने को मिला।

शाम होते ही कचहरी घाट, फुदकीपुर, श्रीधर, बेगमगंज, मनिहारी टोला, कटहल बाड़ी, राधानगर,धोबी घाट जैसे प्रमुख छठ घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। पारंपरिक वेशभूषा में सजी छठव्रती, सूप और दौरी में फल व पकवान सजाकर, अपने परिवारजनों के साथ घाटों पर पहुँचीं। व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य देव को पहला अर्घ्य प्रदान किया और परिवार के सुख-समृद्धि तथा मंगलमय जीवन की कामना की। श्रद्धालुओं द्वारा छठ घाटों के किनारे की गई रोशनी और सजावट ने घाटों को स्वर्गिक रूप दे दिया था, जिससे भक्ति और उत्साह का माहौल चरम पर पहुँच गया।
प्रशासन की मुस्तैदी, बीडीओ ने संभाला मोर्चा

छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहा। बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी स्वयं सभी घाटों पर मौजूद रहे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके नेतृत्व में राधानगर पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद दिखी। पुलिस बल गहरे पानी में बैरिकेडिंग, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने में सक्रिय रहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि भीड़भाड़ के बावजूद किसी भी व्रती को कोई असुविधा न हो और महापर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। प्रशासन अब मंगलवार सुबह दिए जाने वाले उगते सूर्य के अर्घ्य के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटा हुआ है।





