राजमहल/साहेबगंज: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के संध्याकालीन अर्घ्य के शुभ अवसर पर राजमहल में भक्ति और उत्साह का माहौल रहा। इसी क्रम में, राजमहल के विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित सभी प्रमुख छठ घाटों का भ्रमण कर छठव्रतियों और श्रद्धालुओं का हालचाल लिया।
छठ समितियों ने किया भव्य स्वागत

विधायक एमटी राजा ने सबसे पहले सूर्यदेव घाट पर पहुंचकर पूजा समितियों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान, सूर्यदेव घाट पूजा समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार दे और सचिव देव कुमार दत्ता उर्फ काल्टू दत्ता ने अंग वस्त्र भेंट कर विधायक सहित मौजूद सभी सम्मानित अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।इसके पश्चात, विधायक ने गुदाराघाट पर भी व्रतियों को शुभकामनाएं दीं, जहाँ छठ पूजा समिति गुदाराघाट के सदस्यों द्वारा भी उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रशासनिक अधिकारी समेत कई लोग थे मौजूद

विधायक एमटी राजा ने घाटों पर मौजूद श्रद्धालुओं से मिलकर उन्हें छठ महापर्व की शुभकामनाएँ दीं और पर्व के शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित आयोजन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और पूजा समितियों की सराहना की। इस मौके पर एसडीओ श्री सदानंद महतो, सीओ मो. युसूफ, विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू, नपं प्रशासक दानिश हुसैन और थाना प्रभारी हसनैन अंसारी इसके अलावा, स्मित चौरसिया, विजय यादव, राजीव बर्मन, रोहित खान, किशोर यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मिलकर छठ महापर्व की पवित्रता और श्रद्धा के माहौल को बनाए रखने में सहयोग किया।





