साहिबगंज , उधवा : लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ व्रत नजदीक आते ही उधवा प्रखंड क्षेत्र में भक्ति और उत्साह की लहर दौड़ गई है। आगामी 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस महापर्व को लेकर प्रखंड के विभिन्न घाटों पर साफ-सफाई, रंगाई-पुताई और सजावट का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी सोमवारी हाटपाड़ा, धोबी घाट, उधवा कचहरी घाट, बोतलुटोला, फुदकीपुर, मनिहारी टोला, कटहलबाड़ी, राधानगर, अमानत दियारा, मसना और मोहनपुर सहित कई प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। नवयुवक छठ पूजा समिति, उधवा कचहरी घाट के सचिव सुकुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि छठव्रतियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियाँ युद्ध स्तर पर चल रही हैं। उन्होंने कहा घाटों की साफ-सफाई, समतल मिट्टी बिछाने और प्रकाश (लाइटिंग) की समुचित व्यवस्था की जा रही है। हर साल की तरह इस बार भी छठी मइया की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, भव्य पूजा-पंडालों का निर्माण कराया जा रहा है और घाटों को आकर्षक लाइटिंग व सजावट से जगमगाया जाएगा। हमारी समिति का प्रयास है कि व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इधर, प्रखंड प्रशासन ने भी पर्व की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है।बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने बताया कि छठ महापर्व के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 20 छठ घाटों को चिह्नित किया गया है। प्रत्येक घाट पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि श्रद्धालु शांति, श्रद्धा और सुरक्षित माहौल में सूर्य को अर्घ्य दे सकें। बीडीओ ने आम जनता से अपील करते हुए कहा छठ महापर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। इसे पूरे अनुशासन, आपसी सौहार्द और स्वच्छता बनाए रखते हुए मनाया जाना चाहिए।





