उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी पंचायत के सुखपाड़ा गाँव के एक 62 वर्षीय व्यक्ति उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से घर लौटते समय अचानक लापता हो गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सुखपाड़ा गाँव निवासी हरि रिख्यासन उर्फ हरि मुसहर (62) दो महीने पहले गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में मजदूरी करने गए थे। काम समाप्त होने के बाद वे गुरुवार को घर लौटने के लिए गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से आनंद विहार एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14006 में सवार हुए। हरि मुसहर के साथ गाँव के पांच अन्य लोग भी उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। ट्रेन जब सीतामढ़ी जंक्शन (बिहार) पहुँची तो गाँव के सभी पांचों साथी ट्रेन से उतर गए। लेकिन जब उन्होंने हरि मुसहर को आस-पास खोजना शुरू किया, तो वह वहाँ कहीं नहीं मिले। साथियों ने स्टेशन पर और ट्रेन के डिब्बों में काफी खोजबीन की लेकिन हरि मुसहर का कहीं कुछ अता-पता नहीं चल सका। लापता व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि हरि मुसहर का रंग सांवला है और उन्होंने लाल रंग का कपड़ा पहना हुआ है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और वे अनहोनी की आशंका से बेहद चिंतित हैं।परिजनों ने आम जनता और रेलवे पुलिस से अपील की है कि अगर किसी को भी हरि मुसहर के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो 7979707596,8789845290 पर वे तुरंत सूचित करें। साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम देने की बात भी कही है। समाचार लिखे जाने तक परिजन ने रेलवे पुलिस को आवेदन देकर लापता व्यक्ति की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।