राजमहल : दीपावली पर्व के अवसर पर राजमहल थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने क्षेत्रवासियों से शांति एवं आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दीपावली प्रकाश, प्रेम और सौहार्द का प्रतीक पर्व है, जिसे सभी लोग सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। पटाखों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें।पुलिस प्रशासन द्वारा दीपावली को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था की गई है। थाना क्षेत्र में विशेष गश्ती दलों को सक्रिय किया गया है।किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना से माहौल न बिगाड़े। सोसल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट ना करे। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। पुलिस आपके सेवा में तत्पर है। थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सिर्फ पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का भी दायित्व है। अंत में थाना प्रभारी ने क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपों का यह पर्व सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।