—— जिला परिषद उपाध्यक्ष ने उपायुक्त से की पहल, कहा– श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि, गंगा का जलस्तर अब भी सामान्य नहीं
साहिबगंज: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर इस बार गंगा नदी में जलस्तर सामान्य से अधिक होने के कारण प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने साहिबगंज उपायुक्त को पत्र लिखकर गंगा घाटों पर एनडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति की मांग की है।
सुनील यादव ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि हर वर्ष छठ पूजा के अवसर पर साहिबगंज और राजमहल के गंगा घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए जुटते हैं। भीड़ और नदी के तेज बहाव के बीच अक्सर डूबने जैसी अप्रिय घटनाएं घटित होती रही हैं। ऐसे में इस बार विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर उठाई गई अहम मांग:
पत्र में कहा गया है कि 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलने वाले छठ पर्व के दौरान एनडीआरएफ टीमों की तैनाती अनिवार्य की जाए, ताकि आपात स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके और किसी भी प्रकार की दुर्घटना को टाला जा सके। सुनील यादव ने यह भी कहा कि “छठ महापर्व केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि लोक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।”

प्रशासन की तैयारियों पर टिकी निगाहें:
जिले के प्रमुख घाटों — साहिबगंज के कई गंगा घाट, राजमहल घाट, और बरहरवा क्षेत्र के तटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना को देखते हुए अब प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
जिला परिषद उपाध्यक्ष की इस मांग के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि उपायुक्त कार्यालय द्वारा एनडीआरएफ की तैनाती को लेकर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा, जिससे छठ पूजा का समापन शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में किया जा सके।