उधवा : हर साल की तरह इस बार भी बाढ़ और उसके बाद होने वाले भीषण कटाव ने उधवा प्रखंड क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे दक्षिण पलाशागाछी पंचायत अंतर्गत तैमूर टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गंगा नदी के कटाव की चपेट में आकर ध्वस्त हो गया। विद्यालय के सचिव मोहम्मद फैजुद्दीन शेख ने बताया कि इस विद्यालय में 186 से अधिक बच्चे नामांकित हैं, जिनके भविष्य पर अब संकट आ गया है। कटाव की भेंट चढ़ने से पठन पाठन प्रभावित हो गया है। नदी के किनारे बने स्कूल के दो क्लासरूम कटाव की वजह से पूरी तरह गंगा में समा गए हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय का कंप्यूटर रूम फिलहाल सुरक्षित है, लेकिन इस बात का गहरा डर है कि यह कमरा भी कभी भी ध्वस्त हो सकता है और पूरा विद्यालय गंगा में समा जाएगा।कटाव की भयावह स्थिति को देखते हुए विद्यालय परिसर से जरूरी सामानों को पहले ही खाली करवा लिया गया था जिससे बड़े नुकसान को टाला जा सका। बुधवार को उक्त स्कूल धीरे धीरे गंगा की भेंट चढ़ता गया। इस भयावह दृश्य को देखने के लिए घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ ग्रामीणों ने पास खड़े लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर वहाँ से हटने के लिए कहा।विद्यालय के सचिव के द्वारा संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है।