उधवा (अटल भारत ) : प्रखंड क्षेत्र के लगभग 164 जनवितरण प्रणाली पीडीएस दुकानदारों को सरकार की ओर से मिलने वाला कमीशन का पिछले 11 महीनों से भुगतान नहीं होने पर मंगलवार को फेयर प्राइस एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष ऐनुल हक अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों दुकानदारों ने बीडीओ सह प्रभारी एमओ जयंत कुमार तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में पीडीएस दुकानदार मुख्तार हुसैन, मासूद आलम, जितेंद्र राय, रघुनाथ रविदास, इम्तियाज खान, धरणीधर रविदास, मोहम्मद सफीक, मोहम्मद नैमुल, अनवर हुसैन, मोहम्मद अब्दुल हक, मोहम्मद अजीजूर रहमान समेत दर्जनों ने बताया कि सरकार की ओर से मिलने वाला कमीशन पिछले 11 महीनों से लंबित पड़ा है। भुगतान नहीं होने से दुकानदारों के समक्ष भुखमरी और आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस माह दशहरा और दुर्गापूजा जैसे बड़े पर्व हैं। ऐसे समय में कमीशन का भुगतान नहीं होने से सभी को काफी परेशानी और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। वही दुकानदारों ने अपने ज्ञापन में सरकार से मांग की कि लंबित कमीशन का भुगतान शीघ्र अविलंब किया जाए।