उधवा (अटल भारत ) : राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत के जंगलपाड़ा गांव में जमीन पर पिलर गाड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि देखते -ही- देखते मारपीट हो गई। जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार गांव के निवासी रेजाउल शेख (28), रेशुउद्दीन शेख (45), एहसान शेख (35) और आफिफा खातून अपने घर के पास निर्माण कार्य करा रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी पक्ष ने कथित तौर पर जमीन पर जबरदस्ती पिलर गाड़ने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में पहले बातचीत से बहस हुई और फिर देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे।मारपीट की इस घटना में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तत्काल राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल लाया गया। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद रेजाउल शेख, एहसान शेख और रेशुउद्दीन शेख की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मालदा रेफर कर दिया।