उधवा (अटल भारत ) : उधवा स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शाखा एक बार फिर विवादों में आ गया। ग्राहकों का आरोप है कि बैंक स्टाफ और गार्ड के कथित मनमानी रवैये से आए दिन उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है।खाताधारकों का कहना है कि छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान में महीनों तक बैंक चक्कर लगवाया जाता है। वही मंगलवार को जब बैंक पहुंचे पत्रकारों ने देखा कि मुख्य गेट अंदर से बंद था और कई ग्राहक बाहर बैठकर इंतजार कर रहे थे।ग्राहकों से पूछताछ करने पर बताया गया कि वे अलग-अलग कार्यों के लिए बैंक आए थे, लेकिन गार्ड ने गेट खोलने से मना कर दिया। ग्राहकों का कहना है कि बार-बार ऐसी स्थितियां उत्पन्न होने से वे परेशान हैं और अब वे अपना खाता दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने पर विचार कर रहे हैं। जब पत्रकारों ने गार्ड से बातचीत की, तो उसने कहा कि समय पूरा होने के कारण गेट में ताला लगाया गया है। जो अभी नहीं खोला जाएगा। गार्ड का यह सख्त रवैया देखकर कई ग्राहक नाराज हो गए और मायूस होकर वापस लौट गए। ग्राहकों ने आरोप लगाया कि बैंक में इस तरह का व्यवहार रोजमर्रा की समस्या बन गया है। इस संबंध में जब शाखा प्रबंधक से पक्ष लेने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। इस वजह से बैंक प्रबंधन का पक्ष प्रस्तुत नही किया जा सका।