राजमहल : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अब एसआई हसनैन अंसारी राजमहल थाना का कमान संभालेंगे। राजमहल थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में सब-इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया है। वे 2018 बैच के अधिकारी हैं और अब तक अपनी कर्तव्यनिष्ठा, सख्त कार्यशैली और ईमानदार छवि के लिए पहचाने जाते रहे हैं। हसनैन अंसारी इससे पूर्व राधानगर थाना में पदस्थापित थे, जहां उन्होंने लगभग एक वर्ष तक अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान उन्होंने कई संगठित अपराधियों पर नकेल कसते हुए अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया और सलाखों के पीछे पहुंचाया। उनकी इस सफलता को लेकर उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। उनकी तेजतर्रार छवि और निष्पक्ष कार्रवाई की वजह से उन्हें राजमहल थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई।शनिवार को निवर्तमान थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने औपचारिक रूप से हसनैन अंसारी को पदभार सौंपा। इसके साथ ही अंसारी राजमहल थाना के 16वें प्रभारी बन गए। पदभार ग्रहण करने के बाद हसनैन अंसारी ने कहा जनता की सुरक्षा और क्षेत्र में अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाना और शांति व्यवस्था कायम रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। किसी भी तरह के आपराधिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। थाना का दरवाज़ा हमेशा आम लोगों के लिए खुला रहेगा और हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी। पुलिस और जनता के बीच समन्वय बनाकर ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। अंसारी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे अपराध, अवैध कारोबार और नशाखोरी के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए सीधे उनसे संपर्क करने में संकोच नहीं करना चाहिए।




