ग्रामीणों ने पिकअप वैन से शराब उतारने नहीं दिया, लगाया सुरक्षा व सामाजिक समस्या का आरोप
उधवा। प्रखंड क्षेत्र के कटलबाड़ी गांव में गुरुवार की शाम ग्रामीणों ने गांव के बीचोबीच शराब दुकान (ठेका) खोलने का जमकर विरोध किया। मामला उस समय गरमा गया जब उधवा–सिरासीन मुख्य सड़क पर स्थित मदरसा बाजार एवं शिशु शिक्षा मंदिर के पास, बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी शाखा के बगल में शराब से भरी पिकअप वैन पहुंची। बताया जाता है कि शराब की यह खेप सुकुमार मंडल के घर में प्रस्तावित दुकान खोलने के लिए लाई गई थी।

शराब उतारने की कार्रवाई शुरू होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और वैन से शराब की पेटियां उतरने नहीं दीं। उन्होंने जोरदार विरोध करते हुए दुकान खोलने का विरोध जताया। ग्रामीणों में विनय मंडल, अजीत मंडल, सुजीत दास, आशीष मंडल, सूरज मंडल, तिलक मंडल, कुंदन कुमार मंडल, बबलू मंडल सहित अन्य लोगों ने कहा कि गांव के बीचोंबीच शराब दुकान खुलने से हमेशा शराबियों का जमावड़ा रहेगा। इससे महिलाओं, छात्राओं और स्कूली बच्चों को सड़क से गुजरने में कठिनाई होगी। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि खासकर ट्यूशन पढ़ने आने-जाने वाली छात्राओं के साथ शराबियों द्वारा छेड़खानी और अश्लील हरकतें हो सकती हैं। साथ ही नशे में धुत लोग हुड़दंग मचाकर सार्वजनिक शांति व्यवस्था को भंग कर सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे शराब दुकान के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसकी स्थापना गांव के बीच में नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस दुकान को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए ताकि गांव की शांति और सामाजिक माहौल प्रभावित न हो।

