उधवा/साहेबगंज : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेगमगंज से अब्दुल माजेद घाट तक मंगलवार को नौका रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू, केंद्रीय समिति सदस्य एखलाकुर रहमान, जिला सह सचिव काजू मल्लिक, प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली एवं सचिव विश्वजीत मंडल मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। समिति की ओर से मुख्य अतिथियों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।नौका रेस को लेकर घाट पर उत्सुकता का माहौल देखने लायक था। प्रतियोगिता के दौरान हजारों की संख्या में स्थानीय लोग, ग्रामीण और दर्शक जुटे।

इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया। नाविकों ने लहरों को चीरते हुए अपनी पूरी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया। बेगमगंज की मेसर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं श्रीधर कॉलोनी 10 नंबर टीम ने कड़ा मुकाबला करते हुए उपविजेता स्थान हासिल किया।विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथियों ने ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए तथा खिलाड़ियों के जज़्बे की जमकर सराहना की। मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की परंपरागत खेल प्रतियोगिताएं न सिर्फ ग्रामीण संस्कृति और एकता को मजबूत करती हैं, बल्कि युवाओं में खेल भावना और आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देती हैं। मौके पर जहांगीर अली, बादल सरकार सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।




