उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उधवा-बरहरवा एनएच 80 मुख्य मार्ग पर मोहनपुर के समीप शनिवार की देर शाम ऑटो व स्कूटी की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो और स्कूटी दोनों के परखच्चे उड़ गए। सड़क पर वाहन के पुर्जे बिखरे पड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो उधवा से बरहरवा की ओर जा रहा था, जबकि विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी तेज गति से उधवा दिशा की ओर आ रहे थे।

तभी ऑटो व स्कूटी आमने सामने टकरा गई।घटना में स्कूटी व ऑटो सवार युवक घायल हो गए। दोनों युवक राजमहल थाना क्षेत्र के मानसिंहा गांव के बताए जा रहे हैं। इनमें से एक अब्दुल हलीम की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।