साहिबगंज। जिले में अपराधियों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के मदनसाही पेट्रोल पंप के समीप का है, जहां गुरुवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे अज्ञात अपराधियों ने एक ज्वेलर्स दुकान मालिक के साथ दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग दहशत में हैं।राजमहल थाना क्षेत्र के मसकलैया गांव निवासी इंद्रजीत कुमार स्वर्णकार, जो एक छोटी ज्वेलरी दुकान के मालिक हैं, गुरुवार को साहिबगंज बाजार से करीब 500 ग्राम चांदी के आभूषण की सफाई और नए गहनों की खरीददारी कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मदनसाही पेट्रोल पंप से लगभग 50 मीटर पीछे पहुंचे, दो बाइकों पर सवार पांच अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया।
पीड़ित ज्वेलर्स दुकान मालिक इंद्रजीत ने बताया कि अपराधियों ने अचानक उनका बाइक गिरा दिया। तीन लोगों ने उनका गला दबाकर और हाथ पकड़कर जकड़ लिया, जबकि बाकी दो ने उनके पॉकेट से करीब 70 हज़ार रुपये मूल्य के चांदी और गहनों को छीन लिया। उन्होंने बताया कि लूटपाट के दौरान आसपास कई मजदूर मौजूद थे, लेकिन मदद की पुकार के बावजूद कोई आगे नहीं आया। इसके बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद सहमे हुए ज्वेलर्स दुकान मालिक सीधे जिरवाबाड़ी थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। शुक्रवार को भी वे थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते नज़र आए।थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा— “पीड़ित की शिकायत पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”

पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल:
इस घटना ने न केवल जिले की सुरक्षा व्यवस्था, बल्कि पुलिस की गश्ती दल पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित ज्वेलर्स दुकान मालिक का कहना है कि— “अगर अपराधी दिनदहाड़े मुख्य सड़क पर वारदात को अंजाम दें सकता है, तो गश्ती पुलिस आखिर कहां थी? और जनता की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?”




