कमिटी द्वारा भव्य और धूमधाम से गणेश पूजा मानने का लिया गया निर्णय,मटका फोड और बच्चों के लिए कई कार्यक्रम का होगा आयोजन
तीनपहाड़/साहेबगंज : सार्वजनिक गणेश पूजा समिति तीनपहाड़ के सदस्यों द्वारा रविवार को तीनपहाड़ रेलवे अहाते स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां बीते वर्ष हुए गणेश पूजा की आय ब्यय की जानकारी दी गयी।इसके बाद विचार विर्मश कर नए कमेटी का गठन किया गया जहां सर्वसम्मति से गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज यादव,उपाध्यक्ष सत्यनारायण मंडल,अमित सोनी,रंजीत दास तो वही सचिव शिवानंद यादव,उप सचिव विवेक दत्ता जीतू यादव,अजित राय कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन दत्ता,मंदिर प्रभारी गौतम पंडित,शम्भू भगत और अरुण सोनी मेला प्रभारी बिट्टू,आनंद तुरी और संरक्षक अकील हसन अंसारी को मनोनीत किया गया।इस दौरान अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा।साथ ही पूजा में भब्य मेले का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावे मनोरंजन हेतु मटका फोड़ और बच्चो के प्रोत्साहन को।लेकर कई प्रतियोगित ओर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।जिसकी रूप रेखा कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर तैयार की जाएगी।इस दौरान बैठक में लक्षमण यादव निखिल राज,निखिल यादव ,राहुल दास,अनुज कुमार,पप्पू साहा,अजय गुप्ता,हिमांशु सेन,पीयूष ,रोहित दास सहित अन्य युवा मौजूद थे।
संवाद सहयोगी : सपन कुमार