साहिबगंज: रविवार की देर रात साहिबगंज के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर मठिया में ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने जन्माष्टमी के उल्लास को मातम में बदल दिया।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर में हरिकृतन चल रहा था, श्रद्धालु भक्ति में डूबे थे। इसी बीच 12 वर्षीय मासूम कन्हाई यादव प्रसाद लेने मंदिर जा रहा था। लेकिन किसे पता था कि यह उसका आखिरी सफर होगा। शराब के नशे में धुत्त और तेज रफ्तार हार्ले डेविडसन बाइक सवार ने कन्हाई को बेरहमी से रौंद डाला।

सिर्फ इतना ही नहीं, अनियंत्रित बाइक ने आगे खड़े 80 वर्षीय बलीराम मंडल को भी जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मासूम कन्हाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वृद्ध बलीराम मंडल की दोनों टांगें टूट गईं और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया।

ग्रामीणों का आक्रोश: हादसे के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए और आरोपी बाइक चालक को धर दबोचा। हालांकि बाइक पर दो लोग सवार थे, जिनमें से एक युवक मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक नशे में धुत्त होकर बेखौफ रफ्तार से बाइक चला रहा था और उसकी लापरवाही ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली।

पुलिस की कार्रवाईसूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश पांडे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। भीड़ के चंगुल से बाइक चालक को छुड़ाकर हिरासत में लिया गया। सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए युवक का नाम शेख हसमद है, जो महराजपूर का मूल निवासी है और फिलहाल डीबीएल पुल के समीप रह रहा है।

सवालों के घेरे में लापरवाह चालक
ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि लापरवाही और नशे में बेलगाम रफ्तार का नतीजा है। जिसने एक परिवार से उसका चिराग छीन लिया और दूसरे परिवार को दर्द की सौगात दे दी।