साहिबगंज: वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर गंगा नदी के बसकोला घाट पर अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शीशम बोटा से लदी एक नाव जब्त कर ली।
सूत्रों के मुताबिक, विभाग को खबर मिली थी कि गंगा के जलमार्ग से अवैध लकड़ी की तस्करी हो रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नदी में चल रही एक संदिग्ध नाव को रोककर जांच की। तलाशी के दौरान नाव पर 12 शीशम बोटा पाई गईं। नाव सवार तस्कर कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सके।

वनरक्षी इंद्रजीत कुमार ने बताया, “बाढ़ और दियारा क्षेत्र से हो रहे पलायन का फायदा उठाकर लकड़ी माफिया सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन उनकी हर साजिश नाकाम की जाएगी।
“जब्त नाव और लकड़ी को वन विभाग कार्यालय लाया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध लकड़ी परिवहन और वन्य संसाधनों की तस्करी पर लगातार सख्त कदम उठाए जाएंगे।

कार्रवाई में वनरक्षी इंद्रजीत कुमार, पप्पू कुमार, वनकर्मी संतोष यादव, अभिषेक आनंद, नवल कुमार और पप्पू शर्मा समेत पूरी टीम की अहम भूमिका रही।