स्वास्थ्य, रक्तदान, आपदा प्रबंधन और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को पहुंचाने पर बनी रणनीति
साहिबगंज: झारखंड राज्य भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक बुधवार को रांची के राजभवन में आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता सूबे के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, जो राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं, ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में साहिबगंज जिले का प्रतिनिधित्व डॉ. विजय कुमार ने किया।

बैठक में राज्यभर से आए प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, रक्तदान, जनजागरूकता और सेवा कार्यों की समीक्षा की तथा आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की।
डॉ. विजय कुमार ने साहिबगंज जिले में रेड क्रॉस द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाओं के विस्तार पर सुझाव रखे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिलों में रेड क्रॉस की गतिविधियों को और अधिक सशक्त एवं समावेशी बनाया जाएगा।

मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रेड क्रॉस के कार्यों की सराहना करते हुए सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि वे समर्पण और निष्कलंक सेवा भावना के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचाएं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले स्तर पर गतिविधियों की निगरानी को और प्रभावी बनाया जाएगा।
बैठक में राज्य रेड क्रॉस समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला शाखाओं के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।