साहेबगंज : उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी हेमंत सती ने शनिवार को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र, मोदीकोला, प्रखंड पतना, जिला साहिबगंज का निरीक्षण किया। यह उपकेंद्र झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा डीडीयूजीजेवाई योजना के तहत संचालित है।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति की कार्यप्रणाली, फीडर सिस्टम, लोड प्रबंधन, ट्रांसफार्मर की स्थिति एवं मेंटेनेंस प्रक्रिया को बारीकी से समझा। उन्होंने उपकेंद्र की तकनीकी क्षमताओं, विद्युत आपूर्ति की निरंतरता एवं उपभोक्ताओं को मिलने वाली सुविधा पर संतोष व्यक्त किया।उपायुक्त ने उपकेंद्र की तकनीकी दक्षता की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता सुधारना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। ऐसे निरीक्षणों से न केवल निगरानी सुदृढ़ होती है, बल्कि सुधार की संभावनाएं भी उभरती हैं।