साहेबगंज : जिला उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी हेमंत सती ने शनिवार को बरहरवा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल की सामान्य वार्ड, सोलर सिस्टम, तथा भवन की संरचना का गहन अवलोकन किया।निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि अस्पताल में रैम्प की व्यवस्था ही नहीं है, जिससे दिव्यांगजन और वृद्ध मरीजों को आने-जाने में असुविधा होती है। इस पर उपायुक्त ने तुरंत संज्ञान लेते हुए नए रैम्प के निर्माण के निर्देश दिए ताकि अस्पताल पूरी तरह से सुगम और समावेशी बन सके।इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने अस्पताल की छत की स्थिति पर भी चिंता जताते हुए उसकी मरम्मति कराने के निर्देश दिए।

कुपोषण उपचार केंद्र का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए, ताकि कुपोषित बच्चों को समय पर उपचार एवं पोषण संबंधी सहायता मिल सके।साथ ही उपायुक्त ने अस्पताल में नए प्रवेश द्वार के निर्माण के निर्देश भी दिए, जिससे अस्पताल में आने-जाने की व्यवस्था अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित हो सके।निरीक्षण के अंत में उपायुक्त श्री सती ने अस्पताल परिसर में एक वृक्षारोपण कर हरित वातावरण का संदेश दिया और सभी को परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।