साहेबगंज : उपायुक्त हेमंत सती के निर्देशानुसार बरहरवा प्रखंड सभागार में शनिवार को सभी संबंधित कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत दिए गए लक्ष्यों को 15 नवंबर तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।बैठक के दौरान 15वें वित्त आयोग की योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि चौकीदारों को भूमि की नापी एवं सीमांकन जैसे कार्यों के लिए अमीन से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि संबंधित कार्यों में पारदर्शिता और गति लाई जा सके।