बरहरवा: पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक निसात आलम के निर्देश पर साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती ने शनिवार को बरहरवा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नक्सीमल, चांदघाट, बिनोदपुर समेत कई गांवों का जायजा लिया और वहां के हालात की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।हाल ही में गंगा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि और लगातार भारी बारिश के चलते इन इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

विधायक निसात आलम ने इस गंभीर परिस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की थी, जिसके आलोक में यह दौरा संपन्न हुआ।दौरे के दौरान उपायुक्त ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।प्रशासन की ओर से बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिससे प्रभावित परिवारों को समय पर उचित मुआवजा मिल सके।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन इस आपदा की घड़ी में आमजन के साथ खड़े हैं और हरसंभव सहायता दी जाएगी।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कु. दास, अंचल अधिकारी रामजी वर्मा, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजित टुडू, मो.सफ़तुल्लाह, हजरत अली ,मुरस्लिन खान, मोहम्मद अहदक जिला सोशल मीडिया चेयरमैन नेहाल अख्तर, मोहसिन, सहित कई स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक निसात आलम के प्रति आभार जताया और कहा कि उनके प्रयासों से प्रशासन की सक्रियता बढ़ी है और राहत कार्यों में गति आई है।