बरहेट प्रखंड कार्यालय के समीप चाय दुकान में एसीबी की छापेमारी
बरहेट/साहिबगंज: गुरुवार अपराह्न करीब 1:45 बजे एसीबी (दुमका) की टीम ने बरहेट प्रखंड कार्यालय के पास एक चाय दुकान से पंचायत सचिव संतोष कुमार को 3500 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी का नेतृत्व एसीबी डीएसपी कर रहे थे।गिरफ्तार सचिव बरहेट प्रखंड के बरमसिया और फूलभंगा पंचायतों में कार्यरत हैं।
सूत्रों के अनुसार, बरमसिया पंचायत के करमटोक पहाड़ गांव के एक लाभुक ने जनमन आवास योजना के तहत सचिव द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत एसीबी से की थी। शिकायत की सत्यता जांचने के बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से सचिव को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम आरोपी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार की ओर से जनमन आवास योजना के तहत सुनील मालतो को आवास की स्वीकृति मिली थी। लाभुक को योजना के तहत प्रथम किस्त भी मिल चुका था। शेष भुगतान के लिए जियो टैग करने के नाम पर पंचायत सचिव ने 7500 रुपये घूस की मांग की थी, जिसके बाद सुनील मालतो ने मामले की शिकायत एसीबी दुमका से किया। शिकायत पर एक्शन लेते हुए एसीबी कि टीम ने आज गुरुवार को बरहेट प्रखंड कार्यालय के समीप छापामारी करते हुए पंचायत सचिव संतोष कुमार को 3500 रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।