उधवा, साहिबगंज : उधवा प्रखंड की श्रीघर पंचायत के हयात अली टोला से साहेब टोला तक लगभग दो किलोमीटर कच्ची सड़क की मरम्मत स्थानीय मुखिया तमाल मंडल ने अपने निजी खर्च से करवाई है। इस पहल से ग्रामीणों को कीचड़ भरी सड़क से मिल रही भारी परेशानी से राहत मिली है।।जानकारी के अनुसार उक्त सड़क की स्थिति पिछले कई दशकों से बेहद दयनीय बनी हुई थी और इसका निर्माण नहीं हो सका था। खासकर बरसात के मौसम में यह सड़क पूरी तरह से कीचड़मय हो जाती थी, जिससे लोगों का आवागमन बाधित हो जाता था। ग्रामीणों को रोजाना कीचड़ में गिरने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की असुविधा को देखते हुए मुखिया तमाल मंडल ने स्वयं पहल की और अपने निजी खर्च से सड़क पर ईंट और डस्ट डलवाकर उसकी मरम्मत करवाई, ताकि लोगों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके। स्थानीय ग्रामीण अख्तर शेख, सद्दाम हुसैन, मोस्ताफा शेख, मुंटू शेख, मोक्तर शेख, रोबू शेख, हन्नान शेख, ऐनुल शेख, मन्नान शेख, सखात अली शेख, तजामुल शेख और हुमाऊन शेख ने बताया कि इस सड़क के पक्कीकरण की मांग लगातार स्थानीय सांसद, विधायक और सरकार से की जा रही है। लेकिन अभी तक प्रशासनिक स्तर पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही हो सका है। हम ग्रामीणों की मांग है कि सड़क को पक्का किया जाए, जिससे उन्हें वैवाहिक कार्यक्रमों और अन्य विषम परिस्थितियों में आवागमन में सुविधा मिल सके, साथ ही बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी कोई कठिनाई न हो। श्रीघर पंचायत मुखिया तमाल मंडल ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद से अब तक इस क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांवों को पक्की सड़क न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा लगातार सड़क निर्माण को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन यहां के ग्रामीणों की असुविधा को देखते हुए उनके सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। मुखिया ने यह भी बताया कि वह लगातार पत्र के माध्यम से विभाग को इस समस्या से अवगत करा रहे हैं, लेकिन विभाग ने अब तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की है। उन्होंने कहा कि यदि ससमय ग्रामीणों की मांग पर पहल नहीं की गई तो ग्रामीण विवश होकर आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे।