उधवा, साहिबगंज : प्रखंड अंतर्गत अमानत पियारपुर के जाहिरलाल हाजी टोला में शनिवार को एक नया बिजली ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन प्रखंड अध्यक्ष अय्यूब अली उर्फ बाबू और केंद्रीय समिति सदस्य इखलाकुर रहमान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।गौरतलब है कि उक्त गांव में पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो चुकी थी। भीषण गर्मी के इस मौसम में ग्रामीणों को बिजली न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने अपनी परेशानी से क्षेत्रीय विधायक एमटी राजा को अवगत कराया। विधायक ने लोगों की समस्या पर त्वरित पहल करते हुए गांव में नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा दिया। नया ट्रांसफार्मर लगने और बिजली आपूर्ति बहाल होते ही ग्रामीणों में खुशी का माहौल छा गया। सभी ने इस पहल के लिए विधायक का आभार प्रकट किया। मौके पर पूर्व सोशल मीडिया सदस्य हाफिजूर रहमान, समाज सेवक नईम सेख, रफीकुल उर्फ साहेब, अब्दुल रज्जाक, जियाउर रहमान, आसराउल हक, रिजाउल हक सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।