उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के दरगाह डांगा गाँव में मारपीट का मामला सामने आया है। मामले को लेकर रेहाना बीबी ने राधानगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि दरगाहडांगा गाँव के तीनघड़िया में हुई मारपीट की घटना को लेकर रेहाना बीबी पति इब्राहिम शेख ने एक लिखित आवेदन दिया था। इसी आवेदन के आधार पर माताजुल शेख, आशिक शेख और आलमीन शेख के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रेहाना बीबी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि माताजुल शेख, आशिक शेख और आलमीन शेख ने उनके पति इब्राहिम शेख के साथ मारपीट की और उन्हें जलाकर घायल कर दिया। इस मामले में राधानगर थाना कांड संख्या 269/25, धारा 191(2), 191(3), 115(2), 117(2), 109(1), 351(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।