पिछले 15 दिनों से साहिबगंज कॉलेज में तालाबंदी, छात्र आंदोलन पर अड़े
साहिबगंज: साहिबगंज कॉलेज में पार्ट-वन नामांकन शुल्क वृद्धि के विरोध में छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया आंदोलन 15वें दिन भी जारी रहा। छात्र संगठनों ने कॉलेज गेट पर तालाबंदी कर दी है, जिससे पठन-पाठन पूरी तरह ठप हो गया है। शुक्रवार को आंदोलनकारी छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस. आर. रिजवी की मौजूदगी में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से मोबाइल पर बातचीत की और अपनी मांगों को दोहराया।

फीस वृद्धि को वापस नहीं लिया जाता, तब आंदोलन रहेगा जारी:
छात्र नेताछात्र संगठनों का कहना है कि नामांकन शुल्क में लगभग ₹500 की वृद्धि की गई है, जो गरीब और एसटी/एससी छात्रों के लिए असहनीय है। छात्र नायक श्रीलाल मुर्मू, छात्र नेता मनोहर टुडू और विनोद मरांडी ने कहा कि फि बढ़ोतरी “अमानवीय” है और जब तक शुल्क में कटौती नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय के तर्क को खारिज करते हुए कहा कि अन्य कॉलेजों में विरोध नहीं होने का मतलब यह नहीं कि साहिबगंज के छात्र चुप रहें। उनका कहना है कि वे तब तक आंदोलन खत्म नहीं करेंगे, जब तक फीस वृद्धि को वापस नहीं लिया जाता। छात्र नेताओं ने सवाल उठाया कि जब विकास शुल्क लिया जा रहा है, तो कॉलेज की बदहाल इमारत और टूटी चारदीवारी की मरम्मत क्यों नहीं हो रही?

फीस वृद्धि पर पुनर्विचार कर संशोधन का करेंगे प्रयास:
रजिस्ट्रार ने फोन पर आश्वासन दिया कि फीस वृद्धि पर पुनर्विचार किया जाएगा, अगर संभव हुआ तो संशोधन किया जा सकता है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस. आर. रिजवी ने कहा कि छात्रों की मांगें विश्वविद्यालय को भेज दी गई हैं, जैसे ही कोई निर्णय आता है, छात्रों को सूचित किया जाएगा।