गिरफ्तार युवक का पूर्व में भी रहा अपराधिक इतिहास, डीएसपी ने दी जानकारी
साहिबगंज: नगर थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक युवक को अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि बीते 17 जुलाई को एसपी अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के टॉकीज फील्ड, नॉर्थ कॉलोनी में कुछ अपराधियों का जमावड़ा लगा है, जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।सूचना के आलोक में नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता की अगुवाई में छापेमारी टीम गठित की गई।
टीम ने मौके पर पहुंचकर शोभनपुर भट्टा निवासी 22 वर्षीय अभय कुमार उर्फ सुधांशु को एक लोडेड देसी कट्टा और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी ने बताया कि अभय का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 2023 में कॉलेज रोड के पास गोलीबारी, 2024 में कुलीपाड़ा में मारपीट और 2025 में चौक बाजार में गोली चलाने के मामले में वह पूर्व से आरोपी रहा है। इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
छापेमारी टीम में नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता, एसआई अनीश कुमार पांडे, मुरली मनोहर सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।