राजमहल/साहिबगंज: राजमहल थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के खरदिग्घी मनसिंघा गांव में छापेमारी कर वांछित आरोपी उस्मान शेख को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की पहचान खरदिग्घी मनसिंघा निवासी बदरुद्दीन शेख के पुत्र उस्मान शेख के रूप में हुई है, जिसके विरुद्ध राजमहल थाना में कांड संख्या 237/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 96 में मामला दर्ज था।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी उस्मान शेख अपने घर में मौजूद है। सूचना मिलते ही राजमहल थाना की टीम ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में छापेमारी की और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।