साहिबगंज: तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोती झरना गेट के समीप स्थित प्राचीन शिव मंदिर इन दिनों जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश और फोरलेन सड़क निर्माण के चलते मंदिर का पूरा परिसर पानी में डूब गया है। श्रद्धालु न केवल चिंतित हैं, बल्कि बेहद आहत भी।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस समय सावन का पवित्र महीना चल रहा है, जब शिवभक्तों की बड़ी संख्या मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए जुटती है। लेकिन इस मंदिर में जलभराव के कारण न तो ठीक से पूजा हो पा रही है और न ही दर्शन। श्रद्धालु वर्ग में भारी नाराज़गी है।ग्रामीणों ने बताया कि फोरलेन रोड का लेवल मंदिर से काफी ऊपर बना है, जिससे सारा बरसाती और नाले का पानी सीधे मंदिर के भीतर जा रहा है। शिवलिंग तक पानी पहुंच चुका है, जिससे धार्मिक पवित्रता और परंपरा दोनों पर संकट खड़ा हो गया है।

समाजसेवी बजरंगी कुमार महतो ने जिला प्रशासन को आवेदन सौंपते हुए मांग की है कि या तो मंदिर को अन्यत्र स्थानांतरित कर वहां नए सिरे से प्राण-प्रतिष्ठा कराई जाए या फिर जलनिकासी की पुख्ता व्यवस्था कर मंदिर को इस संकट से मुक्त किया जाए।

अन्य श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने चेताया कि: “यह हमारे धर्म और आस्था से जुड़ा मामला है। सावन में पूजा न हो पाना किसी बड़े दुख से कम नहीं। प्रशासन ने यदि जल्द हस्तक्षेप नहीं किया तो आंदोलन भी किया जा सकता है।”