उधवा(अटल भारत टीवी) : राधानगर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों में रविवार को दो लोगों की निर्मम हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार केलाबाड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दिया गया। मृतक की पहचान पुरेंद्र साहा ( 60)के रूप में हुई है। आरोप है कि लोगन साहा उर्फ नागेंद्र साहा और कमल साहा ने पुरेंद्र साहा के साथ मारपीट की और फिर गमछे से उनका गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद राधानगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
मानसिक रूप से विक्षिप्त भतीजे ने डंडे से पीटकर चाचा को मारा
वही दूसरे घटना में राधानगर थाना क्षेत्र के साल्टीपोखर गांव में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ भतीजे ने कथित तौर पर डंडे से पीटकर अपने चाचा की जान ले ली। यह घटना आज, रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुई।मृतक की पहचान सुलेमान बास्की( 60) पिता चरण बास्की के रूप में हुई है। आरोप है कि उनके भतीजे सुनील बास्की ने डंडे से उन पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सुलेमान बास्की को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि आरोपी सुनील बास्की मृतक का भतीजा है और उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। पुलिस ने उसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
संवाददाता : रबीउल आलम