साहेबगंज में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नेत्र जांच शिविर आयोजित, 150 के करीब बच्चों की हुई जांच, चश्मा का वितरण जल्द
साहेबगंज: शहर में मारवाड़ी युवा मंच, साहेबगंज शाखा के द्वारा रविवार को अ. म. ख. पंचायत भवन, चौक बाजार में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में 150 के करीब स्कूली छात्रों के साथ-साथ कई स्थानीय नागरिकों और वरिष्ठजनों के आंखों की जांच की गई।

शिविर में नेत्र परीक्षण का कार्य दीप आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. के. एन. कुलदीप और उनके सहयोगी चिकित्सकों द्वारा किया गया। बारी बारी से सभी के आंखों की जांच की गई। जांच के बाद सभी जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाइयां दी गईं और जिन लोगों को चश्मे की आवश्यकता पाई गई, उन्हें आगामी दिनों में नि:शुल्क चश्मा वितरित किया जाएगा।

मंच के अध्यक्ष गोकुल टिवड़ेवाल ने मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि “मारवाड़ी युवा मंच लगातार 40 वर्षों से सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाता आ रहा है। समय पर मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराना, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण अभियान सहित कई प्रकार के सेवा कार्य हमारे संगठन के प्राथमिक दायित्व हैं। और आज भी नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। बताया कि अब प्रत्येक विद्यालयों में जा जा कर नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा, इसकी योजना बनाई जा रही है।

“बता दें कि कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव श्वेता चौधरी, कोषाध्यक्ष ऋषभ खुडानिया, सुरेश निर्मल, आलोक भरतीया, मोहित, विकास, शैलजा भरतीया, कंचन भगत सहित मंच के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं इस शिविर में सहयोगी संस्था ‘सस्ता सुंदर ऐप’ और प्रायोजक ‘दीप आई हॉस्पिटल’ की भूमिका सराहनीय रही। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों के प्रति आभार जताया।
