दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 96.80 प्रतिशत अंक लाकर फिरदौस अंसारी बने जिला टॉपर
फ़िरदौस अंसारी का डॉक्टर बनने का है सपना, निस्वार्थ लोगों की सेवा करने की है इच्छा
साहिबगंज से सपन कुमार की रिपोर्ट:
तीनपहाड़/साहेबगंज: कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों….. इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है अखबार बेचने वाले के सबसे छोटे सुपुत्र मो फ़िरदौस अंसारी ने इस वर्ष झारखंड एकेडमिक परिषद रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में लगभग 96.80 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर का स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता और विद्यालय सहित अपने जिले का नाम को रोशन किया है।

सरकारी विद्यालय और एक निजी कोचिंग के बदौलत पाया यह मुकाम:
मो० फिरदौस की प्रारंभिक शिक्षा घर के पास ही मौजूद एक सरकारी मध्य विद्यालय से शुरू हुई, पढ़ाई की तरफ रुझान देख माता पिता ने भी अपनी आर्थिक तंगी को बेटे की पढ़ाई में बाधा बनने नहीं दिया।इसीलिए पिता और माता के सपनों को साकार करने के लिए फिरदौस प्रत्येक कक्षा में अच्छे अंक लाकर लगातार सफलता हासिल कर उच्च विद्यालय तीनपहाड़ में दाखिला लिया। अपनी मेहनत और लगन से आज फिरदौस ने जिला टॉपर का स्थान पाकर परिजनों के साथ साथ अपने क्षेत्र को गौरवपूर्ण क्षण का अनुभव करवाया है।

बेटे की सफलता हमारे लिए गौरव का क्षण:
अपने सबसे छोटे सुपुत्र की सफलता पर माता पिता दोनों खुशी से फुले नहीं समा रहे है। पिता मुर्शीद अंसारी और माता रूही परवीन ने बताया कि फिरदौस का झुकाव शुरू से ही पढ़ाई की तरफ रहा। इसलिए हम दोनों ने कभी भी उसके हौसले को टूटने नहीं दिया। जिसका परिणाम आज हम सभी को देखने को मिला है।
पिता अखबार बांटने का करते है कार्य, तो माता संभालती है गृहस्थी की कमान:
फिरदौस के पिता 32 वर्षों से तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन परिसर में अखबार बेचने और बांटने का कार्य करते है। चार भाई बहन में फिरदौस सबसे छोटा है, फिरदौस की पढ़ाई बाधित न हो इसीलिए उन्होंने अखबार बेचने के साथ साथ सिलाई का काम भी करते है।

माता पिता सहित विद्यालय और कोचिंग के शिक्षकों को देते है इस सफलता का श्रेय:
फिरदौस अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता सहित उच्च विद्यालय तीनपहाड़ के शिक्षक लाउस हांसदा,मेरीमती हांसदा,संतोष साहा सहित तीनपहाड़ नॉलेज प्वाइंट कोचिंग क्लासेस की प्रबंधक रूही तबस्सुम सहित कोचिंग के अन्य शिक्षकों को देते है। फिरदौस ने अपने बातचीत में बताया कि वे आगे चल कर डॉक्टर बनने की इच्छा है, जिससे वे लोगों की निस्वार्थ सेवा कर सके।

नॉलेज प्वाइंट कोचिंग क्लासेस तीनपहाड़ ने फिरदौस को किया सम्मानित:
तीनपहाड़ एसबीआई बैंक के निकट नॉलेज प्वाइंट कोचिंग क्लासेस में कोचिंग लेने वाले फिरदौस अंसारी की इस सफलता पर कोचिंग की प्रबंधक सह शिक्षिका रूही तबस्सुम काफी उत्साहित है। इस दौरान पूरे कोचिंग क्लासेस की और से फिरदौस अंसारी को फूल माला पहना कर उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर कोचिंग की प्रबंधक सह शिक्षिका रूही तबस्सुम ने कहा कि मुझे इस बात की काफी खुशी है जिसको मै शब्दों में बयां नहीं कर सकती। बच्चे की इस सफलता से हम सभी शिक्षक काफी उत्साहित है और मैं उन्हें इस सफलता पर बधाई देते हुए एक बेहतर भविष्य निर्माण की शुभकामनाएं देती हुं।