उधवा : राधानगर थाना पुलिस ने मारपीट के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात कटहलबाड़ी (खसपुरा) गांव में छापेमारी कर इन दोनों को दबोचा गया। दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, कटहलबाड़ी (खसपुरा) गांव की 35 वर्षीय महिला रूलेखा बीबी ने राधानगर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। अपने आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया था कि 13 मई को दोपहर करीब 2 बजे समरूद्दीन शेख, रसीद शेख, जाकिर शेख और एसराउल शेख नामक व्यक्ति उनके घर में घुस आए थे। आरोपियों ने उन्हें अश्लील गालियां दीं और उन्हें अपना घर व जमीन बेचकर कहीं और चले जाने की धमकी दी। जब रूलेखा बीबी ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि रसीद शेख ने उनके बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर गिरा दिया और उनके पेट पर लात मारी, जबकि एसराउल शेख ने उनका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की थी।रूलेखा बीबी की शिकायत के आधार पर राधानगर थाना में कांड संख्या 176/25 दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की। गुप्त सूचना मिलने के बाद, पुलिस टीम ने छापेमारी कर इस घटना में शामिल रशीद शेख और एसराउल शेख को उनके घर से विधिवत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और आगे की जांच जारी है।