उधवा: राधानगर थाना क्षेत्र के उधवा- सिरासिन मुख्य पथ पर मनिहारी टोला स्थित मंदिर के समीप शुक्रवार को अचानक भीषण सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। यह जाम इतना लंबा था कि सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की कुछ मीटर तक लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जाम का मुख्य कारण सड़क पर कुछ वाहनों का गलत तरीके से खड़ा होना बताया जा रहा है, जिसके कारण अन्य वाहनों के लिए निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा था। दोपहर के समय अचानक लगे इस जाम के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उमस भरी गर्मी और तेज धूप में फंसे लोग घंटों तक जाम में खड़े रहने को मजबूर हो गए, जिससे उन्हें अपने निर्धारित गंतव्य तक पहुंचने में काफी विलंब हुआ।
पुलिस की तत्परता से हटा सड़क जाम
उधर जाम की सूचना मिलते ही राधानगर थाने के एसआई शिवानंद पासवान तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और जाम को खुलवाने के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को हटवाया और वाहनों को व्यवस्थित रूप से निकलवाने में मदद की। पुलिस के अथक प्रयासों के बाद आखिरकार सड़क जाम खुल सका और यातायात धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट आया।