उधवा,साहेबगंज : उधवा प्रखंड के दक्षिण पियारपुर पंचायत स्थित गफूरिया मदरसा के पास बरसों से लंबित उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मांग अब साकार होती दिख रही है। राजमहल के लोकप्रिय विधायक, मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए अपनी अनुशंसा प्रदान की है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। विधायक ने इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को एक औपचारिक अनुशंसा पत्र भेजा है, जिसमें पुल की अत्यावश्यकता और स्थानीय लोगों को होने वाली कठिनाइयों का उल्लेख किया गया है। वही जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अली हसन उर्फ अली कमीशन, जिला परिषद सदस्य अब्दुल बारिक शेख, सहनारा बीबी और रानी हांसदा के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने जिला विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रमाकांत से मुलाकात कर उन्हें इस परियोजना के समर्थन में एक अनुशंसा पत्र सौंपा। विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने कहा कि वह हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहे हैं और उनका एकमात्र उद्देश्य इन समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गफूरिया मदरसा के पास पुल का निर्माण उनकी प्राथमिकताओं में से एक है और वह इसे मूर्त रूप देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। वही ग्रामीणों ने विधायक एमटी राजा का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल के अभाव में उन्हें और उनके बच्चों को नदी के आर-पार आने-जाने के लिए काफी लंबी और जोखिम भरी दूरी तय करनी पड़ती है। खासकर बरसात के मौसम में उनकी मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। उन्हें उम्मीद है कि विधायक की इस अनुशंसा के बाद पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और उन्हें इस दैनिक परेशानी से मुक्ति मिलेगी। इस पुल के बनने से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी।