घटना का वीडीओ क्लिप बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म को दिया अंजाम
उधवा : राधानगर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दुष्कर्म के एक आरोपी को मुंबई शहर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पियारपुर निवासी आलम रजा के रूप में हुई है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद पिछले आठ महीनों से फरार था और मुंबई में छिपा हुआ था।थाना के एसआई हसनैन अंसारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार, राधानगर थाना क्षेत्र की एक युवती ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक आलम रजा ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ यौन शोषण किया।फिर नौकरी देने के नाम पर स्कूल में रखा और तीन साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। आरोपी उसे राजधानी रांची समेत कई होटलों में ले जाकर दुष्कर्म करता रहा और इस दौरान उसने वीडियो व फोटो क्लिप बनाकर वायरल करने की धमकी देकर वह ब्लैकमेल करता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने इनकार कर दिया।इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान पर कांड संख्या 128/24 दर्ज किया था। वारदात के बाद से ही आरोपी घर से फरार था और करीब आठ महीनों से उसने अपना मोबाइल फोन बंद रखा था और किसी से संपर्क नहीं कर रहा था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मुंबई शहर में छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर एसआई हसनैन अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें साहिबगंज टेक्निकल टीम भी शामिल थी। टीम ने मुंबई पहुंचकर पूर्वी मुंबई थाना पार्क साइट पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान आरोपी आलम रजा को शनिवार को अंबेडकर नगर से गिरफ्तार कर लिया गया।छापेमारी टीम में राधानगर के एसआई हसनैन अंसारी, साहिबगंज एसटी एससी थाना प्रभारी सनी डेविड बारा, आरक्षी निरंजन यादव और राजीव कुमार रंजन शामिल थे। इस गिरफ्तारी को राधानगर पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।