साहिबगंज: शहर में बीते रविवार की देर शाम इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार हत्याकांड के विरोध में सोमवार को पूरा बजार बंद रहा। दरअसल नगर थाना क्षेत्र के चैती दुर्गा मंदिर के समीप जीएस इलेक्ट्रॉनिक के मलिक संजीव कुमार साह उर्फ गुड्डू साह की रविवार की देर शाम तकरीबन 8 बजे दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। और दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए।

वहीं हत्या के विरोध करते हुए चैंबर के सदस्य ने साहिबगंज बाजार को बंद रखने का ऐलान किया था। इसके आलोक में साहिबगंज के व्यावसायिक संघ के बैनर तले व्यवसाईयों ने साहिबगंज के सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखा और व्यवसाईयों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन से मांग की।

वहीं शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत पूरा पुलिस महकमा चौक चौराहों पर मुस्तैद दिखे।

वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य चेतन भारतीय ने कहा कि बिगड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था को और भी अधिक दुरुस्त करने की जरूरत है। शहर के व्यवसाईयों को सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि वे भय मुक्त वातावरण में अपना व्यवसाय कर सके। बड़े व्यवसाईयों को आर्म्स का लाइसेंस निर्गत करने की मांग भी की। शहर में टाइगर मोबाइल के साथ-साथ पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही गई।

वहीं राजमहल विधानसभा के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा और बोरियो विधानसभा सीट के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं विधायक अनंत ओझा ने मृतक के परिजनों से मिले, और उनका ढांढस बढ़ाते दिखे। कहा कि पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था गिर चुकी है, जिसका नजारा साफ देखने को मिल रहा हैं।

वहीं पुलिस प्रशासन की टीम हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। हत्या के पीछे क्या वजह इसका पता लगाने में जुटी है। इधर मृतक के पोस्टमार्टम होने के बाद उसके दाह संस्कार के लिए ले जाया गया। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिवार में मृतक संजीव साह ही एक थे, जिसपर पूरे परिवार का भरण पोषण का जिम्मा था। वो अपने पीछे मां, पत्नी, समेत दो छोटे बच्चों को छोड़ गए। परिजनों ने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।