उधवा/साहेबगंज: राधानगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राधानगर गांव में छापेमारी कर परितोष मंडल नामक व्यक्ति को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। यह धाराएँ विभिन्न अपराधों से संबंधित हैं, जिनमें झूठी गवाही देना, साक्ष्य गढ़ना, शांति भंग करना और हमला करना शामिल है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और जिसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सबूत जुटा रही है। राधानगर थाना पुलिस ने 29 मार्च 2025 को कांड संख्या 110/25 के तहत परितोष मंडल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, परितोष मंडल पर कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें झूठी गवाही देना, झूठे साक्ष्य गढ़ना, और लोक सेवक के काम में बाधा डालना शामिल है। इसके अतिरिक्त, उन पर लोगों को शांति भंग करने के लिए उकसाने, खतरनाक हथियारों से हमला करने और आपराधिक धमकी देने के भी आरोप हैं।पुलिस ने बताया कि वादी के दिए गए आवेदन के अनुसार परितोष मंडल के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिनके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज व अन्य पुलिस बल शामिल थे।