उधवा,साहेबगंज (अटल भारत टीवी न्यूज) :राधानगर थाना क्षेत्र के आतापुर गांव में डायन बिसाही के आरोप में एक वृद्ध महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है.पीडिता महिला को प्राथमिक ईलाज किया जा रहा है.मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राधानगर थाना क्षेत्र के आतापुर पंचायत अंतर्गत रजवार पाड़ागांव की दुलारी देवी 60 वर्ष को गांव के कुछ लोगों ने डायन बिसाही कहकर मारपीट की.सूत्रों की मानें तो वृद्ध महिला पर उनके द्वारा जादू टोना कर गांव के कुछ महिला को बेहोश कर दिया। बताया जाता है कि उक्त पीड़ित वृद्ध महिला ने गांव के सीमा कुमारी (18),मालती देवी (32),बेबी देवी(29), दीपाली कुमारी (13),नीतू देवी (23) सहित आठ लोगों को जादू टोना कर बेहोश कर दिया गया.हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.जिसके बाद उनके परिजनों ने वृद्ध महिला को बंधक बनाकर मारपीट किया.जबरदस्ती वृद्ध महिला को कहा कि तुम जादू टोना कर बेहोश किया है तो ठीक करो. महिला को मारपीट करने से उनके मुंह में जख्मी हो गया है.ग्रामीणों ने घटना की सूचना राधानगर थाना को दिया.इधर सूचना मिलने पर राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे.गांव में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया.स्थिति गंभीर देख राधानगर थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी को जानकारी दिया.वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार राजमहल महिला थाना,तालझारी थाना,बरहरवा थाना,तीनपहाड़ थाना,राजमहल इंस्पेक्टर,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरहरवा तथा उधवा बीडीओ जयंत तिवारी पहुंचे.सभी को बेहोश हालत देख एंबुलेंस पहुंचकर बेहोश आठ लोगों को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेजा गया.इधर वृद्ध महिला का इलाज उधवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.मामले में राधानगर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.खबर लिखे जाने तक इस मामले में थाने में आवेदन नहीं दिया गया है.