उधवा/साहेबगंज (अटल भारत टीवी न्यूज) : साइबर अपराधी आज कल ऑनलाइन लिंक भेजकर और नए नए हथकंडे अपनाकर लगातार भोले भाले लोगों से हजारों ,लाखों रुपए ठगी कर रहे है। एक ऐसा ही मामला राधानगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला। दरअसल थाना क्षेत्र के पलाशगाछी पंचायत के खुशरुद्दीन टोला गांव के एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। उनके बैंक खाते से साइबर ठगों ने एक लाख रूपए की निकासी कर ली। पीड़ित सादिकुल शेख ने स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई है और ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के संदर्भ में सादिकुल शेख ने बताया है कि साइबर ठगों ने एक लिंक भेजकर ओपन करने को कहा। जिसके बाद लिंक ओपन करने के बाद उसके बैंक खाते से साइबर ठगों ने एक लाख रुपए निकाल लिए। मामले को लेकर पुलिस ने पीड़ित सादिकुल शेख के बयान पर कांड संख्या 95/25 के तहत साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस संबंध में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि उन्हें साइबर ठगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस साइबर ठगों का पता लगाकर कार्यवाई करेगी।