उधवा/साहेबगंज : पुलिस अधीक्षक अमीत कुमार सिंह के निर्देश पर होली पर्व पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर राजमहल पुलिस निरीक्षक श्याम लाल हांसदा के नेतृत्व में सोमवार को राधानगर थाना के सामने एंडी क्राइम व सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार बरहरवा राजमहल आरमुख्य सड़क मार्ग पर थाना के के सामने इंस्पेक्टर श्याम लाल हांसदा और थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर आवाजाही कर रहे दर्जनों दो पहिया वाहनों की जांच की गई। पुलिस बलों के द्वारा बारी बारी से बाइक चालकों को रोककर बाइक की तलाशी ली गई। वाहन जांच अभियान में आवश्यक कागजात, हेलमेट, इंश्योरेंस आदि कागजातों की जांच की गई। वही वाहन जांच अभियान के दौरान बाइक चालकों में कुछ समय तक हड़कंप मच गया। कुछ बाइक चालक रास्ते बदलकर दूसरे रास्ते से भागते हुए देखे गए। राजमहल पुलिस निरीक्षक श्याम लाल हांसदा ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। मौके पर एसआई हसनैन अंसारी,अनिक कुमार सिंह,पंकज डुबे, शिवानंद प्रसाद, एएसआई सुनिक कुमार मेहता समेत अन्य मौजूद थे।