उधवा। झारखंड अधिविद्य काउंसिल (जैक) रांची द्वारा आयोजित आठवीं की बोर्ड परीक्षा सोमवार को उधवा प्रखंड के नौ परीक्षा केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा व कदाचार मुक्त माहौल में हुई। जानकारी के अनुसार उधवा प्रखंड के उच्च विद्यालय आतापुर, मध्य विद्यालय सुतियारपाड़ा, मध्य विद्यालय मोहनपुर, प्लस टू उधवा, एमएस फुदकीपुर, हाई स्कूल फुदकीपुर, प्लस टू राधानगर, उर्दू मध्य विद्यालय इंग्लिश, मध्य विद्यालय उधवा तीन परीक्षा केंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा को परीक्षा केंद्र बनाया गया। प्रथम पाली में हिंदी, अंग्रेजी व अतिरिक्त विषय तथा द्वितीय पाली में गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इस दौरान उधवा प्रखंड के उच्च विद्यालय आतापुर के केंद्राधीक्षक के अनुसार 211 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मध्य विद्यालय सुतियारपाड़ा में 151 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।मध्य विद्यालय मोहनपुर में 165 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्लस टू उधवा में 479 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 26 अनुपस्थित, एमएस फुदकीपुर में 393 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 13 अनुपस्थित, हाई स्कूल फुदकीपुर में 481 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 13 अनुपस्थित, प्लस टू राधानगर में 911 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 39 अनुपस्थित, उर्दू मध्य विद्यालय इंग्लिश में 345 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 86 अनुपस्थित, मध्य विद्यालय उधवा में 613 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09 :45 बजे से दोपहर 01 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक हुई। परीक्षा में कुल 4182 में से 3949 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 233 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।