उधवा: राधानगर थाना परिसर में आज 11 मार्च को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है, जिसका उद्देश्य होली पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखना है। राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि यह बैठक शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार संपन्न कराने के लिए आयोजित की गई है।इस बैठक में क्षेत्र के बुद्धिजीवी, गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, डीजे संचालक, और विभिन्न प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि शामिल होंगे। थाना प्रभारी ने सभी को ससमय बैठक में शामिल होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की है।यह बैठक राधानगर थाना परिसर में सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी।