उधवा/साहेबगंज : राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर फांड़ी घाट में लाखों की लागत से विधायक निधि से बने व्यायाम शाला को स्थानीय कुछ दबंगों द्वारा तोड़ दिया गया है। भाजपा के पूर्व विधायक अरुण मंडल ने अपने दूसरे कार्यकाल में यहां गंगा नदी किनारे व्यायाम शाला का निर्माण कराया था। कुछ दिनों तक इसका युवाओं ने इस्तेमाल भी किया था। उसके बाद भवन का लोगों ने दुरुपयोग करना शुरू कर दिया। रविवार को कुछ लोगों ने इसे तोड़ना शुरू किया तो लोगों को माजरा समझ में नहीं आया।जब दो तीन लोगों द्वारा उसके निर्माण में लगे सामग्री, खिड़की तथा दरवाजा को भवन से तोड़ कर अपने घर ले जाया जाने लगा तो पुछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। अपितु इंट तथा एसबास्टस को भी ढो लिया गया। स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने के बाद भी भवन को तोड़ने का काम जारी है।इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक पारा शिक्षक तथा उनके के अन्य साथी का नाम बच्चों द्वारा बताया जा रहा है।इस संबंध बीडीओ जयंत कुमार तिवारी से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने बैठक में व्यस्त होने के कारण अपना मंतव्य नहीं दे पाए हैं।