मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दामाद को किया गिरफ्तार

तीनपहाड़/साहेबगंज: साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लोगाई गांव निवासी के सुबोल लोहार को उसके दामाद ने ही गोली मार कर घायल कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सुबोल लोहार का दामाद गंगा राम दास जो थाना क्षेत्र के लोगाई गांव का निवासी है। जानकारी के अनुसार ससुर दामाद के बीच किसी बात को लेकर बीते कई महीनों से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर रविवार की शाम आरोपी गंगा राम दास ने खेरबन्नी मोड तीनपहाड़ राजमहल मुख्य मार्ग पर हटिया से लौट रहे अपने ससुर सुबोल लोहार को पीछे से पीठ पर गोली मार दी। इसी बीच गोली की आवाज सुन आसपास के ग्रामीणों ने आरोपी को धर दबोचा। वही घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी गुलशन गौरव घटना स्थल पहुंच आरोपी दामाद को अपने कब्जे में लिया। और घायल सुबोल लोहार को आनन फानन में राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार गोली पीठ में फंस गयी है। उसे बेहतर इलाज के लिए हॉयर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी और तीनपहाड़ के थाना प्रभारी गुलशन गौरव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन करते दिखें।।
तीनपहाड़ से सपन कुमार की रिपोर्ट।