उधवा/साहिबगंज: उधवा प्रखंड अंतर्गत उर्दू मध्य विद्यालय इंग्लिश में पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर सहायक अध्यापक मो.नेहरूल इस्लाम, एसएमसी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, और पत्रकार सह डॉक्टर सैफुल बसर ने सागवान का पौधा लगाकर उसे बचाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर सहायक अध्यापक मो.नेहरूल इस्लाम ने लोगों से अपने घरों तथा आसपास के खाली जमीन पर पौधा लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे रहने से वायुमंडल का संतुलन बना रहता है। पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करते हैं।पत्रकार सैफुल बसर ने भी इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण किया गया है। उन्होंने लोगों से एक पौधा लगाने का आग्रह किया और कहा कि एक पौधा लगाने से आने वाले समय में हमारी प्रकृति खुशहाल होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पेड़ पौधे से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है और हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद मिलती है।इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी पौधा लगाने का संकल्प लिया और पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में अपना योगदान देने का वचन दिया।